Breaking News

पत्रकार पर हमला कर किया घायल, बेहोशी हालात में पहुचाया गया अस्पताल

जौनपुर - केराकत 11/03/2020 को स्थानीय  चौकी मुफ्तीगंज अंतर्गत रितेश चायनीज सेंटर के मालिक होली पर अपनी दुकान बंद कर 12 बजे के आस पास दुकान से घर की तरफ जा रहे थे की बीच बाजार में बाजार निवासी सरारती युवकों ने पत्रकार मिथिलेश गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।


जिससे पत्रकार बुरी तरह घायल होकर वही गिरकर बेहोस हो गया। घायल पत्रकार को चौकी इंचार्ज तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज ले गए जहाँ उनका इलाज हुआ। इलाज के बाद अब पत्रकार खतरे से बाहर बताये जाते है।



फोटो साभार 


पत्रकार ने मुफ्तीगंज प्रभारी कमलेश कुमार को स्थानीय बाजार निवासी करन ,वंशी तथा मनीष के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है।और दूसरी तहरीर कोतवाल केराकत को भी प्रेषित किया है।


चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी करन को गिरफ्तार कर लिया है और लोगो की तलाश जारी है।


पत्रकार ने एक सोने की चेन व  पर्स से 6800 रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है


चौकी इंचार्ज ने जल्द से जल्द सभी लोगो पर कार्यव।ही  करने की बात कही है।


कोई टिप्पणी नहीं