Breaking News

कोरोना की वजह से इस साल होली का उत्साह रहा कम....

देश भर में मंगलवार को धूम-धाम के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया गया । हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया। मुंबई में होलिका दहन के मौके पर सोमवार की रात कोरोनावायरस का पुतला जलाया गया।



रंग के उमंग पर कोरोना के कहर का साया मंडरा रहा है, क्योंकि इस बार रंगों के त्योहार होली को लेकर बच्चे उत्साहित नहीं हैं। देश में कोरोनावायरस के मामले सामने आने पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस बीमारी के खतरे को लेकर आशंकित हैं। होली नजदीक है, मगर बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारी खरीदने वालों की की संख्या बहुत कम है।


कोरोना वायरस की वजह से चाइनीज सामानों से दुकानदार दूरी बना रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत अन्‍य जिलों के स्थानीय बाजार से चाइनीज पिचकारी, रंग, अबीर आदि लगभग गायब हैं।बाजार सूत्रों की मानें तो होली के करोड़ों रुपये के चाइनीज सामान आयातकों के पास फंसे पड़े हैं, जिसे बिहार आना था। माल फंसने की वजह से दुकानदार उठाए ही नहीं हैं। 


उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने अपने घरों के भीतर ही होली खेली और सड़क पर भारी सुरक्षाबल तैनात रहा। बहुत से लोगों ने जहां पूरी तरह होली नहीं मनाई, वहीं कुछ लोग बिना रंगों के एकत्रित होकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिए। कुछ लोगों ने केवल गुलाल से होली खेलने को प्राथमिकता दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को होली के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।


कोई टिप्पणी नहीं