Breaking News

करोना कहर -नागरिक हित में RBI ने लिए बड़े फैसले .....

नई दिल्ली: कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार लगातार एक के बाद कई फैसले कर रही हैं। इसी क्रम में RBI ने शुक्रवार को कई बड़ी राहत दी।  RBI ने कोरोना संकट को देखते हुए ब्याज दरों में भारी कटौती की हैं. ब्याज दरें घटने से आने वाले दिनों में घर और कार लोन पर EMI कम हो सकता है।  बैंकों को EMI पर 3 महीने की राहत देने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं कि RBI के फैसले के बाद कैसे आने वाले दिनों आपकी EMI कम हो सकती हैं।आपको बताते हैं कि कौन-कौन से RBI के बड़े फैसले हैं, इसका आप पर क्या असर होगा। 


१-महंगाई के बजाय ग्रोथ-


फैसला - RBI की आज के सभी ऐलन से साफ दिखता है कि महंगाई के बजाय ग्रोथ पर जोर दिया गया है असर - कोरोना संकट से निपटना आसान होगा। 



२-टर्म लोन से 3 महीने की मोहलत-


फैसला - RBI ने बैंकों को टर्म लोन से 3 महीने की मोहलत दे दी है असर - बैंकों के पास ज्यादा पैसा बचेगा। 


३-CRR में 1% की कटौती-


फैसला - RBI आगे CRR में 1% की कटौती करेगा और अब  कैश रिजर्व रेशियो 3 फीसदी हो गया है असर - बैंकों को पैसे की दिक्कत कम होगी


४-RBI ने रिवर्स रेपो रेट घटाया-


फैसला - RBI ने रिवर्स रेपो रेट 0.90% घटा दिया है और ये 4 फीसदी हो गया है असर - इकोनॉमी में ज्यादा पैसा आएगा


५ -EMI कम हो सकती है-


फैसला - RBI ने ब्याज दरें 0.75% घटा दी हैं और ये घटकर 4.4 फीसदी हो गया है असर - EMI कम हो सकती है


कोई टिप्पणी नहीं