Breaking News

भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष के बड़े पिता का निधन

 बेहद इमानदारी से अपनी सर्विस का निर्वाह करते हुए कभी भी रिश्वत के पैसे नही लिए।   


जौनपुर/केराकत(6 मार्च)


केराकत तहसील अंतर्गत सेनापुर गॉव में भीम आर्मी के जिलाउपाध्यक्ष रत्नेश कुमार के बड़े पिता का निधन होने पर पूरा गांव हुआ गमगीन।


बताते चले कि चार भाइयों में सवसे बड़े बुधिराम अपने संघर्ष भरी जीवन में अपने परिवार का भरण पोसण किये कुछ समय बीत जाने के बाद इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत हुए।



उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कभी भी रिश्वत के पैसे नही लिए अपने उदार व उत्तम विचारों के लिए जाने जाते थे।


शुरू से अच्छे व्यक्तित्व के धनी थे BHEL के सीनियर इंजीनियर के पद के से रिटायर्ड होने पर वाराणसी ( सारनाथ ) में जाकर रहने लगे।पिछले 9 महीनों से कैंसर के बीमारी से जूझ रहे थे जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था।


उन्होंने बृहस्पतिवार की शाम 6:30 बजे अपने निवास पर आखिर सांस ली। आज सुबह ही उनका पार्थिक शरीर जब उनके पैतृक गॉव सेनापुर पहुचा तो पूरे गॉव में शोक की लहर दौड़ पड़ी एक नजर देखने के लिये लोगो की भीड़ जुट गई।


भीम आर्मी जिलाध्यक्ष व सभी 9 विधानसभा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। उनका अंतिम दाहसंस्कार बाबा घाट केराकत पर  किया गया। उनके दोनों बेटों में सबसे बड़े बेटे जयप्रकाश के द्वारा मुखाग्नि दी गयी।


ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने अपने सर्विस कार्यकाल में कभी किसी से गलत पैसे नही लिए।जिससे उनके साथ रहने वाले कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलती थी।


कोई टिप्पणी नहीं