अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराई का मनाया गया वार्षिकोत्सव।
जौनपुर - जलालपुर क्षेत्र के अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराई के प्रांगण में प्रधानाध्यापक गया प्रसाद दूबे ने शुक्रवार के दिन यूपीएस बराई ,पीएस बराई ,प्रथम, द्वितीय,तृतीय तथा चतुर्थ के साथ मिलकर विद्यालय के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया।
जिसके मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव और अतिथि में अनिल यादव जिला अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ, भानु प्रताप राव जिला मंत्री सच्चिदानंद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चन्द्र प्रकाश सिंह मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक बयालसी इंटर कालेज ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोकगीत, संगीत तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल संचय तथा स्वच्छता अभियान के तहत बेहतरीन एकांकी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को मोमेन्टो व अंगवस्त्र प्रदान कर तथा अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के अलावा प्रेमशंकर सिंह , श्रीराम यादव , लालमणि राम तथा विजय नारायण सिंह को अंगवस्त्र देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की संख्या से यह प्रतीत हो रहा है कि शिक्षकों ने काफी परिश्रम किया है।
उसी की देन है कि यहां के बच्चे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान सभी क्षेत्रों में अच्छा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करते रहते है।इसके लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल के बच्चों का इतना अच्छा प्रदर्शन सराहनीय है
इसका योगदान शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों का भी है अभिभावकों के सहयोग से ही शिक्षक बच्चों को तराशने में सफल होते है।अन्त में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक ईकाई शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार सरोज ने किया।
इस अवसर पर शिव प्रकाश सिंह , गिरीश सिंह , शैलेश सिंह , पवन सिंह , धर्मेंद्र सिंह , सुरेश पाल , शान्त सिंह , निधि सिंह , दीपमाला सिंह , अंजली , अवधेश कुमार , शशिकांत दूबे , कन्हैया लाल यादव , अरूण पटेल , अच्छे लाल पटेल , कमलेश पटेल , संतोष सिंह , अनिल कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं