Breaking News

विधायक ने किया तालाब के जिर्णोद्धार का शिलान्यास

जलालपुर विकास खण्ड में पाँच तालाब का जिर्णोद्धार करने के लिए चयन किया गया है।


जल संचय के लिए यह सरकार का सकारात्मक पहल है और अभियान चलाकर तालाब के जिर्णोद्धार का शिलान्यास पूरे जनपद में एक साथ जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।


जफराबाद विधानसभा के विधायक हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दरवेशपुर में 35×40 मीटर , लागत 1लाख 96 हजार , मझगवां कला में एक बिघे का जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण , लागत 6लाख 57 हजार , और लोहगाजर में 40×30 मीटर का तालाब जिसको 2लाख 92 हजार की लागत से तैयार करने के लिए शनिवार के दिन शिलान्यास किया।



और ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह ने रेहटी में 55× 65 मीटर  , लागत 5लाख 16 हजार तथा कुसाँव में 75× 65 मीटर ,  6लाख 92 हजार  लागत से जिर्णोद्धार करने के लिए शिलान्यास किया।


विधायक ने ग्राम प्रधान शिवाजी सरोज तथा सिग्रेटरी संजय सरला गौड़ से कहा कि कल तक एक बोर्ड लगाईए जिस पर एरिया , लागत और कब से कब तक काम किया जाएगा उसका पूरा डिटेल बोर्ड पर लिखा होना चाहिए।


जिससे गांव वालों को भी पता चले कि कितनी लागत से तैयार हो रहा है।उन्होंने कम समय में कार्य पूर्ण करने और तालाब के किनारे लोगों को घूमने टहलने योग्य तालाब की भीटा बनाने का निर्देश दिए है।


इस अवसर पर एडिओ क्वापरेटिव रत्नेश सिंह , जटाशंकर सिंह  ,राना सिंह , आमोद सिंह , पिन्टू सिंह , मीट्ठू सिंह , दीपक सिंह सोनू , शमशेर सिंह , दीपक मिश्र , संजय गौड़ , तेज बहादुर तेजा , रामलाल मौर्य प्रधान , सभाजीत सरोज प्रधान , बबलू सिंह कोटेदार , राजबहादुर सिंह , मेल्हू बिन्द , महगू सरोज , राजकुमार , पिन्टू के अलावा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं