कितना बदल गया है इन्सान.......................

इलाज के अभाव में चली गई गरीब लल्लू की जान ,तमाम प्रतिनिधियों के यहांँ पैरवी करना हुआ बेकार


जौनपुर - केराकत तहसील क्षेत्र के चन्दवक के पुरानी बाजार निवासी लल्लू (34) पुत्र मुस्तफा की पैसे की तंगी के कारण इलाज के अभाव में असमय हुई मौत।



ठेला लगाकर जीविका चलाने वाला लल्लू पिछले दस महीने से मुख कैंसर से पीड़ित था। स्थानीय लोगों ने कुछ सहयोग राशि से उसके इलाज में मदद की थीं लेकिन इसके बाद पैसे की तंगी के कारण इलाज संभव नहीं हो सका जिसके कारण उसकी मौत हो गई।


तमाम प्रतिनिधियों के यहां पैरवी कराकर थक चुकी उसकी पत्नी सरकारी सुविधाओं से भी वंचित हैं जो सरकारी महकमे के लिए यक्ष प्रश्न है।