Breaking News

जेड श्रेणी सुरक्षा मिलेगी प्रशांत किशोर को,पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देगी। बताया गया है कि राज्य सचिवालय ने इसको हरी झंडी दे दी है और गृह विभाग इसके लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। प्रशांत किशोर पिछले साल चुनावी रणनीतिकार के तौर पर टीएमसी से जुड़े थे। प्रशांत किशोर की संस्था आई-पीएसी पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की चुनावी रणनीति देख रही है।


पश्चिम बंगाल सरकार से जेड सिक्योरिटी की बात पर प्रशांत किशोर की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। टीएमसी के नेतृत्व ने भी इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।ऐसी भी अटकलें लगायी जा रही हैं कि प्रशांत किशोर 2021 के विधानसभा चुनावों के पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।



फोटो : साभार 


प्रशांत किशोर पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद चर्चा में आए थे, इस चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद वो कई दूसरे दलों के लिए भी काम कर चुके हैं। इनमें कांग्रेस, जेडीयू, आप और दूसरे दल शामिल हैं। प्रशांत किशोर बाद में सक्रिय राजनीति में आए और जेडीयू में शामिल हुए। सीएए और एनआरसी पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ वो खड़े हो गए, जिसके बाद हाल ही में उन्हें जदयू से निकाल दिया गया


प्रशांत किशोर की संस्था आई-पीएसी, भाजपा, आप, कांग्रेस के अलावा ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के लिए और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के लिए भी काम कर चुकी है। हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत की संस्था आप पार्टी से जुड़ी थी।



कोई टिप्पणी नहीं