Breaking News

ड्यूटी/ कतर्ब्य से अनाधिकृत रुप गैर हाजिर होने के आदी आरक्षी को पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने किया बर्खास्त

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा ड्यूटी/ कतर्ब्य से अनाधिकृत रुप से गैर हाजिर होने के आदी आरक्षी विजय कुमार पीएनओ नम्बर-942760680 को पदच्युत कर दिया गया।


आरक्षी विजय कुमार का जनपद वाराणसी से जनपद जौनपुर स्थानान्तरण दिनांक 10.04.2018 को हुआ था। जिसके अनुसार दिनांक 17.04.2018 तक को अपनी वापसी जौनपुर में करा लेना चाहिए था परन्तु यह समय से वापसी न कराकर 331 दिवस बाद वापसी कराएं।



जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी लाइन से कराते हुए आरक्षी विजय कुमार से 14 दिवस के अन्दर लिखित अथवा मौखिक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गयी थी परन्तु नही की गयी।


आरक्षी के सेवा अभिलेखो के अवलोकन से पाया गया यह पूर्व में भी 895 दिवस अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रह चुके है और अपने सम्पूर्ण मेडिकल का उपभोग कर चुके है।


उक्त अवधि के पश्चात भी दिनांक-23.03.2019 से 15.09.2019 तक कुल 176 दिवस अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित थे। आरक्षी थाना गौराबादशाहपुर से दिनांक 29.11.2019 से 03 दिवस आकस्मिक अवकाश पर प्रस्थान किया था, जिसकी वापसी दिनांक 03.12.2019 को होनी थी, परन्तु अभी तक गौरहाजिर चल रहा है।


जिसके सम्बन्ध में दिनांक 14.01.2019 को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिवस के अन्दर लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं जाने की अपेक्षा की गयी थी परन्तु नही कराया गया। राजकीय सेवा से बिना किसी कारण के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने का आदती होने, प्रारम्भिक जांच व विभागीय कार्यवाही में उक्त आरक्षी के ऊपर लगे सभी आरोप प्रमाणित हुए।


उक्त सभी आरोपों की पुष्टि होने के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरक्षी विजय कुमार को पुलिस बल के आरक्षी पद से पदच्युत किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं