Breaking News

दिल्ली पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मर्डर केस में वांटेड थे दोनों बदमाशपुलिस को कई दिनों से थी तलाश। 


दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है।सोमवार सुबह हुए इस एनकाउंटर में दो बदमशाों को ढेर कर दिया गया है।  बदमाशों की पहचान राजा कुरैशी और रमेश के रूप में हुई है।  दोनों मर्डर केस में वांटेड थे. फिलहाल, दोनों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह पुल प्रह्लादपुर क्षेत्र में दो बदमाशों राजा कुरैशी और रमेश को घेर लिया गया. दोनों ने पुलिस के उपर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाशों को गोली लगी थी और दोनों घायल थे। बाद में दोनों की मौत हो गई. दोनों मर्डर केस में वांछित थे। 



फोटो :ANI 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुल प्रह्लादपुर में सोमवार सुबह करीब पांच बजे दिल्ली पुलिस ने बदमाशों को चेकिंग के दौरान घेर लिया। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लग गई। वह दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां दोनों की मौत हो गई। 

दोनों की पहचान राजा कुरैशी और रमेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों हत्या के केस में वांछित थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं