Breaking News

ट्रैक्टर ड्राइवर ने कुचला 40 वर्षीय महिला को हुई दर्दनाक मौत ,बच्चें हुए अनाथ

जौनपुर - सिरकोनी सुनीता देवी पत्नी काशी नाथ उम्र 40 वर्षीय निवासी धनेजाघाट पोस्ट बिशुनपुर मझवारा थाना जफराबाद जौनपुर सुनीता अपने पुत्र अभिषेक के साथ अपनी बिमारी के लिए पाली दवा लेने जा रही थी। सिरकोनी बाजार के पहले ही ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।जिससे मौके पर सुनीता की मौत हो गई यह देख ट्रैक्टर ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।



इस हादसे की खबर जब सुनीता के परिजनों को हुई तो आनन-फानन में सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच कर सुनीता के परिजन 108 पर फोन कर एंबुलेंस द्वारा उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुनीता को देखते हैं मृत घोषित कर दिया।सुनीता के परिजनों द्वारा जब उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तभी मौका पाकर ट्रैक्टर वाले ने अपनी ट्रैक्टर घटनास्थल से लेकर चंपत हो गया।


इस हादसे से सुनीता के परिजन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा मौत की खबर सुनते ही सुनीता का परिवार सदमे में आ गया। इतनी बड़ी घटना के बाद परिजनों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि कैसे करके सुनीता को बचाया जा सके।इसी सब प्रकरण में इतना समय व्यतीत हो गया कि इस हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दिया गया था जब कि इतनी बड़ी घटना सुबह 10 बजे की है फिर भी जलालपुर पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं हुई और न ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची थी। 


लेकिन जब पत्रकार द्बारा जलालपुर थाने से इस घटना की जानकारी हेतु थाना प्रभारी को दोपहर पौने दो बजे फोन किया गया तो थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी अभी कुछ देर पहले प्राप्त हुई है। सुनीता के परिजनों द्वारा जलालपुर थाने पर 3:00  बजे शाम को तहरीर दर्ज कराया गया। तहरीर पंजीकृत होने के बाद जलालपुर पुलिस ने ट्रैक्टर मालिका पता लगाकर ट्रैक्टर को थाने पर खड़ी करवा दिया है।सुनीता अपने पीछे तीन संतानों को छोड़ गई जिसमें सबसे बड़ा लड़का एवं छोटी दो पुत्रियां हैं मृतका सुनीता के पति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं