Breaking News

सेमिनार में व्यापारियों को जीएसटी के बारे में किया गया जागरूक

शाहगंज/जौनपुर नगर पालिका परिषद के प्रांगण में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा सेमिनार आयोजित कर नगर के व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सेमिनार में व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 



सेमिनार को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी संतोष कुमार ने जीएसटी पंजीयन और व्यापारीक समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जीएसटी पंजीकरण कराने से व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलने, प्रत्येक पंजीकृत व्यापारी को सरकार द्वारा दस लाख की मुफ्त दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, प्रस्तावित केंद्रीय पेंशन योजना, अप्रैल 2020 के बाद शून्य  खरीद बिक्री पर एसएमएस मात्र के माध्यम से आसान रिटर्न फाईलिंग की सुविधा, पांच करोड़ से ऊपर के व्यापार पर तिमाही रिटर्न फाइल करने की सुविधा, जी एस टी रिटर्न में लेट फीस का प्रावधान आदि के बारे में व्यापारियों को सविस्तार जानकारी दी गई। 


सेमिनार में उपस्थित अन्य अधिकारियों में आशुतोष सिंह असिस्टेंट कमिश्नर, दिनेश गुप्ता वाणिज्य कर अधिकारी, ज्ञान प्रकाश और राजीव सहित अधिवक्ता महेंद्र प्रताप वर्मा, सतीश गुप्ता, संतोष जायसवाल उपस्थित रहे। वहीं व्यापारियों में प्रमुख रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पूर्व, अशोक कुमार अग्रहरी, गोपाल जी, आकाश अग्रहरि, सीताराम अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरि, विनोद जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं