Breaking News

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर का पदभार सुजीत पांडेय ने संभाला

लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर बनकर इतिहास रचने वाले सुजीत पांडेय ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रदेश के लिए एक बड़ा बदलाव है। सरकार ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे।



लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। पहले दिन आफिस पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्‍हेें गार्ड ऑफ आनर दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मुख्‍यमंंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को धन्‍यवाद करते हुए कहा क‍ि उन्‍होंने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है मैं पूरी ईमानदारी से उसे न‍िभाऊंगा। मैं पूरी ईमानदारी के साथ काम करुंगा। सुजीत पांडेय ने अपनी प्राथम‍िकताएं ग‍िनाते हुए कहा, बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग की हमारी प्राथमिकता है।


सुजीत पांडेय ने कहा कि उनकी और टीम की पूरी कोशिश होगी कि नागरिक केंद्रित सेवाओं में और सुधार किया जाए। यूपी 112, यूपी कॉप एप जैसी जन सुविधाओं को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इन सबके लिए उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही नई जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इससे चुनौतियां बढ़ जाती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं