Breaking News

दो एटीएम चोर पुलिस के हत्थे लगे ,पुलिस ने दोनों चोरों को भेजा जेल

जौनपुर - खुटहन


टीएम मशीन के पास से रविवार को पुलिस ने दो एटीएम चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।उनके पास से विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों पर जिले के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें चलान न्यायालय भेज दिया। 


रविवार को उपनिरीक्षक रणजीत उपाध्याय, नान्हू यादव तथा हेड कांस्टेबल धनाई प्रसाद व हरिशंकर यादव की टीम एटीएम चेकिंग अभियान चलाकर सभी स्थानों पर निरीक्षण कर रहे थे। उनकी टीम खुटहन बैंक शाखा पर लगे एटीएम मशीन के पास पहुंची तो उन्हें देख दो युवक भागने लगे।



संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोक कर पूछताछ शुरू कर दिया। उनकी तलाशी के दौरान जेब में रखा यूबीआई, एसबीआई, पीएनबी तथा काशी गोमती बैंक का आधा दर्जन एटीएम बरामद किया गया।


पुलिस टीम उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाई। जहां कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के निवासी है। एक ने अपना नाम राजीव यादव पुत्र धर्मराज यादव का तथा दूसरे ने राजीव गौतम पुत्र रामबली गौतम बताया।


पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि वह एटीएम मशीनों पर जाकर वहां आए हुए ग्राहकों का धोखे से कार्ड बदल उन्हें दूसरा थमा कर उनके पैसे निकाल लिया करते हैं। एक माह पूर्व खुटहन बाजार के इंडिया बैंक एटीएम मशीन पर इलाहाबाद बैंक का कार्ड बदलकर हम दोनों ने 24239 निकाल लिए थे। जो हमने खर्चे कर डाले।


पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना खुटहन, कोतवाली मछलीशहर, कोतवाली जौनपुर, थाना सिकरारा, लाइन बाजार थानों में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद दोनों आरोपितों को चलान न्यायालय भेज दिया।


कोई टिप्पणी नहीं