Breaking News

भाजपा नेत्री अन्जू पाठक द्वारा जासोपुर ग्राम करंजाकला ब्लाक में ग्रामीणो को किया गया जागरुक

जौनपुर -


जासोपुर ग्राम करंजाकला ब्लॉक में 6 वें प्रवास में भाजपा नेत्री ने आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अंजू लता के साथ मिलकर गाँव के विद्यालय में आने वाले 39 बच्चो में से 3 वर्ष से 6 वर्ष के 49 बच्चें मिले। 


और 7 माह से 3 वर्ष के 44 बच्चे,मिले तथा 5 गर्भवती महिलाएं और 6 धात्री माताएं है। और जासोपुर के इंगलिश माध्यम प्राइमरी पाठशाला में प्रधानाचार्य  चंद्र प्रकाश जी से मुलाकात किया। 



उन्होंने बताया कि 78 छात्र और 80 छात्राएं है । वहां पर उपस्तिथ सह अध्यापिकाओं में आशा मौर्य , विजय लक्ष्मी,एवं वर्तिका यादव से भी मुलाकात कर बात की।


साथ ही आंगनबाड़ी ने बताया कि चखहाजी बक्श जसोपुर में कुल 153 वोट है।और जसोपुर में 909 वोट है जिसमे 476 पुरुष और 435 महिलाएं है।तारा यादव ने जो जसोपुर की आंगनवाड़ी है उन्होने बताया कि गाँव मे आयुष्मान के 99 फार्म भरे गए थे जिसमें से 75 लोगों को कार्ड मिल चुका है और अभी 24 कार्ड शेष बाकी है।


साथ ही भाजपा नेत्री अन्जू पाठक जी द्वारा गांव के विद्यालय में जाकर बच्चो के भविष्य के बारे में बड़ी जानकारी दिया गया और गांव के लोगों को अपने बच्चो का विघालय में दाखिला करा कर उन बच्चो को देश के भविष्य में भागी दार बनाने का काम करें।जिससे बच्चे को उचित शिक्षा प्राप्त हो सके जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं