Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार एनआर निगम की आवास में फिसलने से हुई मौत

उरई (जालौन)। जिले के वरिष्ठ पत्रकार नाथूराम निगम उम्र करीब 70 बर्ष की घर के भीतर पैर फिसलने से हुई मौत की जानकारी मिलते ही अनेकों पत्रकार उनके आवास पर पहुंचे जहां पुलिस की मदद से उनके शव को किसी तरह से बाहर निकाला और अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार नाथूराम निगम लंबे समय से स्थानीय समाचार पत्र में अपनी सेवायें दे रहे थे। बताया जाता है कि वह पटेल नगर स्थित अपने आवास में अकेले रहते थे। तभी रात के दौरान जब वह अपने घर के आंगन में निकले तभी उनका पैर फिसल गया और उनकी गर्दन दीवाल व नाल के बीच में फंस गयी जिससे उनकी मौत हो गयी। जब मामले की जानकारी स्थानीय लोगों व कोतवाली पुलिस को पता चली तो सीओ सदर संतोष कुमार, कोतवाल शिवगोपाल वर्मा हमराहियों के साथ उनके आवास पर पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी अंदर से लगी होने की वजह से दरवाजा तोड़कर पुलिस व लोग अंदर आंगन में पहुंचे तो उनकी गर्दन दीवाल व नल के पाइप के बीच में फंसी मिली।


इसके बाद किसी तरह से उनकी गर्दन को निकाला गया और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर वरिष्ठ पत्रकार के इस तरह से असमय निधन की सूचना मिलते ही अनेकों पत्रकार जिला अस्पताल में पहुंच गये थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ गैर जनपद में निवास करती थी उन्हें घटना की सूचना पुलिस ने दे दी थी।


कोई टिप्पणी नहीं