Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाजपेयी की 95वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली स्थित 'सदैव अटल स्मारक' पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।



देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम अटल को नमन किया और पुष्प अर्पित की।  उनके अलावा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए।


पीएम मोदी ने किया ट्वीट


पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।इसके साथ पीएम मोदी ने अटल बिहारी से जुड़े भाषण, वीडियो और कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। 


कोई टिप्पणी नहीं