पुलिस द्वारा बोलेरो पीकप में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
जौनपुर। थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा बोलेरो पीकप में अवैध शराब बाम्बे व्हिस्की 170 पेटी (कीमती करीब 8 लाख 16 हजार) लेकर जा रहे दो शातिर शराब तस्कर पिकअप सहित गिरफ्तार ।
श्री अशोक कुमार ,पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियो के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.12.2019 को अभि0गण द्वारा बोलेरो में ले जा रहे अवैध शराब 170 पेटी ,8160 पौवा (करीब 1468 ली0) को बछाड़ी मोड़ के पास सिंगरामऊ पुलिस द्वारा पकड़ कर हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. रमाशंकर यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव नि0 साढापुर थाना चाँदा जनपद सुल्तानपुर ।
2. विकास सिंह पुत्र शेरबहादुर सिंह नि0 किलाई थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 184/19 धारा 279/419/420 आईपीसी व 60/63 आबकारी अधि0 थाना सिगरामऊ जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. बोलेरो पीकप नं0 UP44T6647 में अवैध शराब बाम्बे व्हिस्की 170 पेटी ,8160 पौवा (करीब 1468 ली0) कीमती करीब 8 लाख 16 हजार ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः
1. नि0 हरिनाथ भारती, प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 श्री अजय प्रकाश पाण्डेय थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
3. का0 अर्जुन यादव,का0 रहमत अली, का0 विमलेश यादव ,का0 शिवमूरत चौहान,का0 राजू यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
कोई टिप्पणी नहीं