पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय जहरखुरानी एवं शातिर चोरों की गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार
जौनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग पर मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अराजी भूपतपट्टी रेलवे लाइन के बगल में अमरूद के बाग में बनी कोठरी में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के कुशल निर्देशन में डा0 श्री अनिल कुमार पांण्डेय,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,जौनपुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग पर मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि अराजी भूपतपट्टी रेलवे लाइन के बगल में अमरूद के बाग में बनी कोठरी में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है।
जिनके पास चोरी करने के औजार व जहरखुरानी हेतु नशीला पाउडर के साथ है, इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस हमराही कर्म0गण के एक वारगी पहुचकर कोठरी को घेरकर टार्च की रोशनी में देखा गया तो तीन व्यक्ति पकडे गये जिनका नाम 1- चन्दन सोनकर पुत्र रामजी सोनकर नि0 चाँदपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर 2- सुहेल उर्फ गुल्ली पुत्र वसीम उर्फ मुख्तार नि0 टेकारी गुलजारगंज थाना सिकरारा जौनपुर 3-रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 कठिगांव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी हाल पता हरईपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर जिनके कब्जे से चोरी करने वाले औजार 2 अदद लोहे का छड़, एक अदद लोहा काटने की आरी, एक अदद प्लास, एक अदद पेचकस तथा 3 बंडल प्लास्टिक में नशीला पाउडर कुल 208 ग्राम बरामद हुआ इनका एक संगठित गिरोह है।
ये आये दिन चोरिया करते रहते है व नशीले पाउडर का इस्तेमाल ये लोग अक्सर रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से घुल मिलकर उनके खाने पीने वाले पदार्थों मे मिलाकर उनका सारा सामान व पैसा ले लेते है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 612/19 धारा 401 भादवि व मु0अ0सं0- 613/19, 614/19, 615/19 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -
1- चन्दन सोनकर पुत्र रामजी सोनकर नि0 चाँदपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
2- सुहेल उर्फ गुल्ली पुत्र वसीम उर्फ मुख्तार नि0 टेकारी गुलजारगंज थाना सिकरारा जौनपुर।
3- रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 कठिंगाव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी हाल पता- हरईपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1- दो लोहे का छड़, एक लोहा काटने की आरी, एक प्लास, एक पेचकस , तीन बंडल प्लास्टिक में नशीला पाउडर (कुल 208 ग्राम)
आपराधिक इतिहासः -
1- अभियुक्तः- सुहेल उर्फ गुल्ली पुत्र वसीम उर्फ मुख्तार नि0 टेकारी गुलजारगंज थाना सिकरारा जौनपुर । मु0अ0सं0 धारा थाना
1. मु0अ0सं0- 762/17 धारा 454/380 भादवि कोतवाली, जौनपुर
2.मु0अ0सं0- 925/17 धारा 457/380 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
3.मु0अ0सं- 1099/17 धारा 356 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
4. मु0अ0सं- 1115/17 धारा 401/41/411 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
5. मु0अ0सं- 2521/17 धारा 457/380 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर ।
6 2531/17 457/380 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
7 1992/17 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट लाइन बाजार, जौनपुर
8 73/18 457/380 भादवि सरायख्वाजा, जौनपुर
9 91/18 380 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
10 197/19 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली, जौनपुर
11 269/18 457/380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही,
12 286/18 457/380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
13 309/18 457/380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
14 313/18 457/380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
15 94/19 380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
16 104/19 457/380 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
17 105/19 401/411/414 भादवि थाना- भदोही, जनपद भदोही
18 106/19 25/27 आयुध अधि0 थाना- भदोही, जनपद भदोही
19 612/19 401 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
20 614/19 8/22 NDPS ACT लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- अभियुक्तः- रवि चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 कठिंगाव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी हाल पता- हरईपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर ।
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 275/14 457/380 भादवि कोतवाली, जौनपुर ।
2 1993/17 457/380 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
3 83/18 8/22 NDPS ACT लाइन बाजार, जौनपुर
4 612/19 401 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
5 615/19 8/22 NDPS ACT लाइन बाजार, जौनपुर ।
3- अभियुक्तः- चन्दन सोनकर पुत्र रामजी सोनकर नि0 चाँदपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 1511/14 380 भादवि कोतवाली, जौनपुर ।
2 612/19 401 भादवि लाइन बाजार, जौनपुर
3 613/19 8/22 NDPS ACT लाइन बाजार, जौनपुर ।
गिरफ्तारी/ बरादमगी करने वाली पुलिस टीमः-
1-SHO संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
2-उ0नि0 रामजी सैनी, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, जौनपुर ।
3-हे0का0 राजेश सिंह, का0 सत्यप्रकास सिंह ,का0 पंकज पुरी, का0 विजय यादव, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर
कोई टिप्पणी नहीं