पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाएं जा रहे अभियान के तहत पकड़ा गया शातिर चोर
पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी द्बारा रेल में बढ़ते चोरी की घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर गुजरने वाली गाड़ियों व प्लेटफार्मों/सर्कुलेटिंग एरिया की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न० 1 पुरुष प्रतिक्षालय रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर एक शातिर चोर जो चोरी एवं जहर खुरानी की नीयत से बैठा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी द्बारा रेल में बढ़ते चोरी की घटनाओं के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर गुजरने वाली गाड़ियों व प्लेटफार्मों/सर्कुलेटिंग एरिया की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न० 1 पुरुष प्रतिक्षालय रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर एक शातिर चोर जो चोरी एवं जहर खुरानी की नीयत से बैठा हुआ था।जिसे समय करीब 05 Am सुबह गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तलाशी के दौरान चोरी के 2 अदद कीमती मोबाइल फोन बरामद हुआ। जिसकी गिरफ्तारी से निश्रित ही अपराध पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त - रोहित पुत्र रामसबद उम्र 20 वर्ष निवासी सहबदिया थाना रौनापार जिला आजमगढ़।
1 - मु०अ०स० 93/19 धारा 380/411 भादवि से संबंधित चोरी गये 01 किमती मोबाइल फोन सैमसंग का बरामद हुआ।
(1) ओप्पो कंपनी बैगनी कलर का फोन आईएमईआई नंबर 869372033386551,869307233386544
अभियुक्त का अपराध करने का तरीका - अभियुक्त उपरोक्त नशा कहां की है अपनी आवश्यकता की पूर्ति हेतु ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान जैसे मोबाइल , पर्स व सामान चोरी करना इसकी आदत है।
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम
(2) का० प्रेम बहादुर सिंह
(3) का० नरेंद्र कुमार सिंह
(4) का० मो० रिजवान ।
कोई टिप्पणी नहीं