मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी कोर्ट में दाखिल नहीं किया,एसआई से शिकायत
जौनपुर - थाना सुरेरी में तीन माह पहले एफआईआर पंजीकृत हुआ था नब्बे दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस द्बारा चार्जशीट तैयार होने के बावजूद आज तक कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया।सुरेरी थाने वालों ने यह मामला अपने यहां क्यो दबा कर रखा है इसके पीछे न जाने क्या मंशा है।
जौनपुर - थाना सुरेरी में तीन माह पहले एफआईआर पंजीकृत हुआ था नब्बे दिन बीत जाने के बाद आज तक पुलिस द्बारा चार्जशीट तैयार होने के बावजूद आज तक कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया।सुरेरी थाने वालों ने यह मामला अपने यहां क्यो दबा कर रखा है इसके पीछे न जाने क्या मंशा है।
ग्राम अड़ियार का यह मामला तीन माह पहले कविता नाम की लड़की को उसके पड़ोसियों द्बारा बुरी तरह मारा-पीटा गया जिसके कारण कविता बुरी तरह घायल अवस्था में हो गई थी।मारने पीटने वालो में उसी गांव के पड़ोसी मनकर पुत्र मिश्रीलाल कहार ,डब्बू पुत्र शंकर ,उषा पत्नी मनकर ,रिंकी पत्नी डब्बू एवं मनकर की, पुत्री पांचों लोग मिलकर के बुरी मारपीट कर घायल कर दिया था।जिसकी सूचना सुरेरी थाने में दिया गया था जिस पर मारने पीटने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत किया गया था।
लेकिन इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जब कि एफआईआर पंजीकृत हुआ है जिसकी जानकारी हेतु पत्रकार बरसाती लाल ने थाने के एसआई रामानंद चन्द्रा से फोन द्बारा जानकारी लेना चाहा कि उस एफआईआर में चार्जशीट दाखिल क्यो नही किया है।पत्रकार बरसाती लाल के फोन करने पर एसआई रामानंद चन्द्रा ने कहा कि चार्जशीट लगा दिया हूं लेकिन अभी मुकदमा दाखिल नहीं किया गया है आप आकर हमसे मिलिए जब तक आ कर मिलोगे नही तब तक हम मुकदमा दाखिल नहीं करेंगे। एसआई और पत्रकार की ऑडियो रिकॉर्डिंग पत्रकार के पास मौजूद है।
जब पत्रकार के परिजनों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही है जिसमें थाने के जांचकर्ता अधिकारी रामानंद चन्द्रा एसआई पीड़ित पत्रकार के परिजनों से मिलने की बात करते हुए की जब तक आओगे नहीं तब तक दाखिल नहीं करेंगे।यह जवाब है सूरेरी थाने के जांचकर्ता एसआई रामानंद चन्द्रा का।जब पीड़ित पत्रकार के परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।
कोई टिप्पणी नहीं