Breaking News

कांग्रेस कमेटी की भारत बचाओं रैली १४ दिसंबर को दिल्ली में होगी आयोजित

उरई। जिला कांग्रेस कमेटी की भारत बचाओं रैली की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन रामनगर उरई में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सचिव अ.भा.का.क. बाजीराव खाड़े ने 14 दिसंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली भारत बचाओं रैली की समीक्षा की और जनपद के कांग्रेस जनो को रैली के संबध में जिम्मेंदारी सौंपी।



विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, प्रदेश महासचिव चौ.धूराम राजपूत, प्रदेश सचिव राहुल रिछारिया ने रैली की समीक्षा के साथ कहा कि संगठन में जिम्मेदारी लेने वाले कांग्रेसीजनो को क्षेत्र में रहकर काम करना होगा। प्रदेश सचिव प्रेमनारायण पाल और जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने कहा कि हम अपार जन सैलाव १४ दिसंबर को भारत बचाओं रैली में रामलीला मैदान दिल्ली पहुंचेंगे।


जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद, जालौन के सभासद विनय श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि पुरूषोत्तम दास वर्मा उर्फ दीपू के अलावा ५० लोगों ने कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करके पार्टी ज्वाइन की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सरसेला, सत्यपाल शर्मा, सरिता वर्मा चेयरमेन कोंच, राघवेन्द्र तिवारी, आजादउददीन, अमित रावत, प्रधव मिश्रा, गौरीश द्विवेदी, मु.काजिम, राजेश महाते, राहुल पांडेय, अरविंद शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, अखिलेश व्यास, शेर सिंह दोहरे, राजीव नारायण, अमित पांडेय, छाया पालीवाल, असगरी बेगम आदि रहें। 


कोई टिप्पणी नहीं