Breaking News

एक्सिस बैंक लूटकांड गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जौनपुर - मछलीशहर  कोतवाली पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटकांड गिरोह के सरगना 25 हजार के इनामिया सचिन बिद को गिरफ्तार कर लिया है।महिला सदस्य समेत गिरोह के कुछ अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। सचिन व उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की दो बैंक लूटकांड में गुजरात पुलिस को भी तलाश है।



मुखबिर की सूचना पर आधी रात मछलीशहर पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटकांड को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सचिन बिद निवासी कटाहित खास को मछलीशहर-बरईपार मार्ग पर गांव के मोड़ के पास से धर दबोचा। पुलिस के अनुसार वह पैदल घर जा रहा था।कोतवाली में पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसे जिला मुख्यालय लेकर चली गई।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल पंकज कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर क्राइम हंसलाल यादव मय टीम के अलावा क्राइम ब्रांच के शिवेंद्र सिंह व उनके सहयोगी रहे। मालूम हो कि गत 16 नवंबर को असलहाधारी बदमाशों ने एक्सिस बैंक की मछलीशहर शाखा से दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में करीब 15 लाख रुपये लूट लिए थे।


पिछले सप्ताह पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा कर दिया था। गिरोह के सरगना सचिन बिद पर तीन दिन पहले एसपी अशोक कुमार ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। एएसपी (ग्रामीण) संजय राय ने बताया कि सचिन बिद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थान पर लगातार दबिश दे रही है।


कोई टिप्पणी नहीं