Breaking News

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच बने मार्क बाउचर

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। सीएसए के कार्यकारी क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बाउचर की नियुक्ति का ऐलान किया। 



पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर


पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच बन गए हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। मार्क बाउचर 2023 तक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच रहेंगे। वर्ल्ड कप के बाद मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर साउथ अफ्रीकी टीम कठिनाई में है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यकारी क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बाउचर की नियुक्ति का ऐलान किया।


स्मिथ ने कहा, "मैं बाउचर को बोर्ड में इसलिए लेकर आया क्योंकि मुझे लगता है कि वह युवा और अनुभवहीन दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक मजबूत टीम में बदल सकते हैं। उनके पास अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर लंबा अनुभव है। एक टीम को टेस्ट में सफल बनाने के लिए क्या कुछ चाहिए होता है वो बाउचर के पास है।"बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट और 295 वनडे मैच खेले हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं