Breaking News

वेतन विसंगतियों को लेकर शिक्षकों का धरना

जलालपुर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई जलालपुर भी  प्रदेशीय आह्वान पर वेतन  विसंगतियों  को लेकर मुखर हो चली है। अध्यक्ष डा. गिरीश कुमार सिंह की अगुवाई में त्रिलोचन में स्थित बीआरसी दफ्तर के सामने शिक्षकों ने गुरुवार को अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए अपनी माँगो को लेकर  प्रदर्शन किया।



पुरानी पेंशन बहाली,प्रेरणा ऐप्प ,संविलयन ,प्रा  विद्यालय प्रधानाध्यापक व उच्च प्रा सहायक अध्यापक की पदोन्नति के पश्चात  न्यूनतम वेतन 17140और उच्च प्रा विद्यालय प्रधानाध्यापक का न्यूनतम वेतन 18140 का शासनादेश जारी करने की माँग किए ।



आर टी ई एक्ट को व्यावहारिक रूप देते हुए शिक्षक और भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने तथा राज्य कर्मियों की भाँति परिषदीय शिक्षकों की तरह  चिकित्सा सुविधा देने व मृतक आश्रितों  को योग्यता के अनुसार शिक्षक व लिपिक पद पर समायोजित किये  जाने और  अध्यापकों को शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों से  अलग रखने आदि  21 मांगो के लिए शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विकास , रविशंकर , अरूण , रीता कुमारी , रूबी सिंह , सुषमा सिंह , अरविंद राय , सुनिल सिंह , धर्मेंद्र ,शिवसागर , अमित सिन्हा , अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं