Breaking News

शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषित धुंध ने पसारा अपना पांव।

दिल्ली और अन्य महानगरों में फैले प्रदूषण का असर जौनपुर में दिखने लगा है। आसमान में धुंध छाई हुई है।जहरीली हवा के कारण सांस लेना बेहद मुश्किल हो रहा है।



धुंध के चलते सोमवार को दृश्यता बहुत कम हो गई थी। आसमान में बादल नहीं थे लेकिन धुंध के चलते सूर्य की किरणें जमीन तक नहीं पहुंच सकीं। कई लोगों ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। सबसे अधिक परेशानी दमा के मरीजों को हो रही है।


मौसम के जानकारों का मानना है कि बारिश होने पर समस्या से निजात मिल सकती है लेकिन बारिश नहीं हुई तो स्मॉग का असर अभी कई दिनों तक रह सकता है। 


वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर से बाहर निकलते ही स्मॉग का असर अधिक दिखा। कलीचाबाद, अलीगंज, शंभूगंज, बक्शा से लेकर बदलापुर के आगे तक हाईवे के चारो तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दे रहा है।


धुंध के चलते दिन में भी तमाम वाहन लाइट जलाकर चलते देखे गए। जौनपुर रायबरेली हाईवे पर भी यही हाल रहा।


शहर में नईगंज से लेकर पालिटेक्निक समेत अन्य इलाकों में भी स्मॉग का तेज असर दिखा। नईगंज निवासी कमलेश यादव ने कहा कि कमरे से बाहर निकलते ही सांस भारी हो जा रही है। आस पास के कई अन्य लोगों ने भी सांस भारी होने की शिकायत की है।


कोई टिप्पणी नहीं