Breaking News

सामाजिक सौहार्द बनाये रखना सभी की जिम्मेदारीःएएसपी

कोटरा (जालौन)। क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। फिर चाहे पुलिस प्रशासन हो या फिर आम जनमानस। यदि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ भी क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा। उक्त बात अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह ने कोटरा थाना परिसर में आम जनता से रूबरू होते हुये कही।



उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के अंतराल में अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के प्रति नफरत न फैलाये। क्योंकि सभी धर्मों में समाज में विद्वेष न फैलाने की नसीहत दी गयी है। इस बात का हम सभी को अनुसरण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति समाज में नफरत फैलाने का प्रयास करेगा तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कानून अपना काम करेगा। एएसपी श्री सिंह ने कहा कि नवंबर माह में मुस्लिम समाज एक ओर जहां बाराबफात की तैयारियों में जुटा है ऐसी स्थिति में समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज में नफरत न फैलाये और सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के रहे। उन्होंने कहा कि चाहे सनातन धर्म हो या फिर इस्लाम धर्म या फिर अन्य कोई धर्म सभी धर्म आपस में मिल जुलकर रहने की सीख देते हैं। इस दौरान नवागंतुक थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व संभ्रांतजनों से अपील की कि वह ऐसा कोई कार्य किसी के बहकावे में आकर कतई न करें जिससे कि कानून का उल्लंघन हो। इस दौरान चेयरमैन आशाराम अग्रवाल, साबिर मुल्ला, शान मोहम्मद मौदहिया, पूर्व चेयरमैन मूलचंद्र बुधौलिया, राकेश स्वामी, पत्रकार राकेश व्यास, सुरेंद्र राजपूत के साथ ही क्षेत्रीय ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं