Breaking News

प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में odd -even आज से लागू

दिल्ली में बढ़े प्रदुषण के कारण लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम को लागू कर दिया है। इस योजना की अगुवाई करने खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सामने आए हैं। मनीष सिसोदिया दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद साइकिल से अपने ऑफिस रवाना हुए। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर भारत में पराली जलाए जाने की वजह से हवा में धुएं का गुबार बन गया है।




अगले 10 दिन तक अगर हम ऑड-ईवन योजना का पालन करते हैं तो कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। दिल्ली सरकार ने 15 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का ऐलान किया है। इस स्कीम से उन गाड़ियों को राहत दी गई है जो इलेक्ट्रिक से चलती हैं। इसके साथ उन महिलाओं को भी राहत दी गई है 12 वर्ष तक के बच्चों के साथ कार में सफर कर रही हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।



कोई टिप्पणी नहीं