Breaking News

प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि के साथ केराकत तहसील मुख्यालय का किया दौरा

जौनपुर–प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने  शासन द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं का हाल जाना।


इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। निर्धारित समय पर डाकबंगले पर पहुँचे मंत्री ने कोतवाली अभिलेखों का समाधान रजिस्टर, मुलाकात रजिस्टर का निरीक्षण कर फरियादियों के प्रार्थना पत्र के निस्तारण की जानकारी लिया।


आफिस में अभिलेखों और कम्प्यूटर पर जमा धूल मिट्टी देखकर मुंशी को फटकार लगाया। पुनः बैरक और मेस में बन रहे भोजन सामग्री के रख रखाव को और बेहतर करने के लिए कहा। 



तत्पश्चात पूरे प्रशासनिक अमले के साथ तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण में हुई धांधली को देखकर डीएम से सम्बंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को कहा।


तहसील की पत्रावलियों के निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण समाधान रजिस्टर में दर्ज फरियादियों के नम्बर पर फोन कर उनके प्रार्थना पत्र के निस्तारण की हकीकत जाना। उपस्थित रजिस्टर में अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पस्टीकरण माँगने को कहा।


ततपश्चात प्रभारी मंत्री का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों और चिकित्सकीय सुविधाओं का हाल जानने पहुँचा तो वहाँ भी खलबली मच गयी। सबसे पहले पैथालॉजी कक्ष में मरीजों के ब्लड रिपोर्ट के बारे में जानकारी लिया।


फिर टेली मेडिसिन, आपरेशन थ्रेएटर, वार्ड और मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं के बारे में जाँच किया। और खामिया देख मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय को सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।


कोई टिप्पणी नहीं