Breaking News

मोदी ने इमरान को कहा शुक्रिया,करतारपुर कॉरिडोर को श्रद्धालुओं को खोल दिया गया

आज से पंजाब के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक को पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में स्थित दरबार साहिब से जोड़ने वाले करतारपुर कॉरिडोर को श्रद्धालुओं को खोल दिया जाएगा।



इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने की पहल के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी का शुक्रिया अदा किया। 


शुक्रवार को पाकिस्‍तान की तरफ से जानकारी दी गई थी कि पहले जत्‍थे से भी 20 डॉलर की फीस ली जाएगी। जबकि पहले पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से पहले जत्‍थे को फीस में छूट देने का ऐलान किया गया था। जहां भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर की ओपनिंग के लिए मौजूद रहेंगे तो पाक की तरफ पीएम इमरान खान होंगे।


करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सुल्तानपुर लोधी शहर पहुंचकर बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका. इसके बाद पीएम मोदी पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित ऐतिहासिक नगर डेरा बाबा नानक पहुंचे। 



पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ''गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. गुरु नानक देव जी, सिर्फ सिख पंथ की, भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं. मैं आप सभी को, देश और दुनिया में बसे सभी सिख भाई-बहनों को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं.''


 उन्होंने आगे कहा मैं पंजाब सरकार का, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का इस कॉरिडोर को तय समय में बनाने वाले हर श्रमिक साथी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। 


 


कोई टिप्पणी नहीं