Breaking News

जिला जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान हुई मौत

जौनपुर - जिला कारागार में चोरी के अपराध में करीब सवा पांच साल से निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी की सोमवार की देररात इलाज के दौरान मौत हो गई।बीमार चल रहे बंदी को जेल प्रशासन ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं मौत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



फोटोः - साभार 


बरसठी थाना क्षेत्र के मलियान परियत गांव का मूल निवासी जीतू उर्फ नंदलाल मुसहर प्राणपुर थाना रामपुर में 24 अगस्त 2014 से जिला कारागार में रामपुर थाना क्षेत्र की चोरी की घटना में कारागार में निरुद्ध था।उस पर तीन मुकदमे थे जिनमें से दो का निस्तारण हो गया था। तीसरे नकबजनी के मामले में अभी विचाराधीन था।


सोमवार को जेल में तबीयत काफी खराब हो जाने पर उसे बंदी रक्षक की कस्टडी में जिला कारागार में भर्ती कराया गया था।जेल प्रशासन ने थाना पुलिस के माध्यम से भर्ती कराने के बाद उसके स्वजनों को सूचना भेज दी थी। इलाज के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे उसने दम तोड़ दिया। जीतू मुसहर को लेकर पांच महीने के भीतर जिला कारागार में निरुद्ध तीन विचाराधीन बंदियों की बीमारी से मौत हो चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं