जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक सहित अन्य पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
- विगत दिन बस पलटने से लगभग ४० बच्चें हुए थे घायल, कुछ की हालत गंभीर
- मानको को ताक पर रखकर किया जा रहा था बस का संचालन
उरई। जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज। मामला विगत दिन बस पलटने से हुए ४० बच्चें घायल। मौंके पर पहुंचें थे डीएम-एसपी। मानको का लगाया गया आरोप। यातायात के महत्वपूर्ण नियम जो स्कूल बसों के लिए लागू है उनको पूरा न होने पर जो हादसा विगत दिन सड़क पर घटा और जिसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चें बुरी तरह से घायल हुए उसमें विद्यालय के प्रबंधक सहित अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बस चालक की लापरवाही के चलते हुए हादसे में कई बच्चों की हालत नाजुक बनीं हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों के तेवर भी सख्त बने हुए है और मानक पूरा न होने पर भी स्कूली प्रबंध समिति और यातायात अधिकारियों की मिलीभगत के चलते फर्राटा भरते नजर आते है स्कूली वाहन। जांच के नाम पर होती है खानापूर्ति जो कुछ दिन बाद हो जाती है बंद। इसी के चलते आए दिन होती है दुर्घटनायें। पुलिस ने इस बार कड़ा रूख अपनाते हुए जयपुरिया स्कूल के प्रबंधक सहित बस के ड्राइवर कल्लू पर भी अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जबकि समय-समय पर एआरटीओ कार्यालय द्वारा फिटनेस आदि के लिए निर्देश जारी होते है ताकि किसी समय कोई भी हादसा घटने से पहले बसों को दुरूस्त किया जा सकें परन्तु इतने कडे नियम के बाबजूद बस में कितने बच्चे होने चाहिए, ड्राइवर-कंडेक्टर की शैक्षिक योग्यता, बस बीमा आदि पर भी समय-समय पर कार्यवाही होती है।
निश्चित तौर पर बडी चूक है जिसका खामियाजा बच्चों के अभिभावको को भुगतना पड़ा है। जहां ४० बच्चे घायल है वही उनकी शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है। चूंकि जिला व प्रशासन के मुखिया मौके पर पहुंचे जिसकी वजह से फस्र्ट उपचार की व्यवस्था त्वरित हो गई इससे उन बच्चों की जान का खतरा बच गया और बड़ा हादसा होने से भी टल गया।
कोई टिप्पणी नहीं