Breaking News

दिल्ली में प्रदूषण के कारण 5 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। हालात बेकाबू होते जा रहे है। प्रदूषण स्तर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है।



फोटोः - साभार 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से बढ़े प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, 'दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएं के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे।' इसके चलते सभी तरह के निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सर्दी के मौसम में पटाखे जलाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।


वहीं, दिल्ली-एनसीआर में लगातार जहरीली हो रही हवा के मद्देनजर पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लेते हुए पांच नवंबर तक सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने का एलान किया है। ईपीसीए के मुताबिक, हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्थित में पहुंचने के साथ यह पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की तरह है और इसका प्रभाव बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है।दुनिया के सर्वाधिक 10 प्रदूषित शहरों की सूची में 8 शहर एशिया के हैं। इनमें भारत की राजधानी दिल्ली पहले स्थान पर तो पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे स्थान पर है। 


ईपीसीए अध्यक्ष भूरेलाल ने इस संबंध में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को एक खत लिखा है।हम प्रदूषण को एक जन स्वास्थ्य आपातकाल की तरह ले रहे हैं, क्योंकि वायु प्रदूषण से गंभीर प्रभाव होता है, खासकर बच्चों पर।


कोई टिप्पणी नहीं