Breaking News

बदलापुर महोत्सव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यक्रमों का किया शुभारंभ

जौनपुर–जिले में बदलापुर महोत्सव का रंगारंग आगाज मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुआ। जिले के इस चर्चित आयोजन में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे और कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।



आयोजन की इससे पूर्व ही तैयारी मुकम्मल कर ली गई थी। वहीं आयोजन में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसपी रविशंकर छवि व सीडीओ गौरव वर्मा ने सरकारी योजनाओं के लगाये गये 50 से अधिक स्टालों का निरीक्षण किया।उपमुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में दोपहर बाद पहुंच रहे हैं। वहीं इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार की देर रात तक मंच को अंतिम रूप दिया जाता रहा।


इस बार यह कार्यक्रम कई मायनों में अनोखा बनाया गया है। हर साल इस आयोजन को राष्‍ट्रीय स्‍वरुप देने के क्रम में नए प्रयोग कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं आयोजकों के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहुंचना था, जो किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सके।


बदलापुर महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश का दुनिया में व प्रदेश का देश मान बढ़ाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर रोज एक नया काम करके कार्तिमान स्थापित कर रहे हैं।कहा कि किसानों, मजदूरों, मजलूमों व समाज के सबसे निचले तबके को मुख्य धारा से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कर रहे हैं।


सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज हर तबके को मिल रहा है। कहा कि सरकार की योजनाओं के देश व प्रदेश विकास कर रहा है।आप स्वयं जौनपुर को लेकर 2017 से तुलना कर लें कि आज जिले में कितने विकास कार्य हुए और हो रहे हैं।शौचालय व आवास के साथ ही आज शासन की हर योजनाएं पात्रों तक पहुंच रही हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर किया।


साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपस्थित भीड़ को स्वच्छता, जल संरक्षण, पालीथिन का उपयोग न करने व पराली न जाने की शपथ दिलायी।इसके पूर्व दोदिवसीय बदलापुर महोत्सव का आगाज दोपहर 2.15 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


जहां राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ ही भाजपा विधायक रमेश मिश्रा व अन्य नेता मौजूद रहे। महोत्सव के शुभारंभ के बाद उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रमस्थल सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे रहे। महोत्सव में कठघोड़वा व धोबिया नृत्य के साथ ही मूंछ प्रतियोगिता भी होगी। इसको लेकर विशेष प्रबंध किया गया है।


उपमुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागतउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बदलापुर विद्यालय के हेलीपैड पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, विधायक रमेश मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, एडवोकेट, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुशील मिश्रा, डॉ दिनेश सिंह बब्बू, पंकज मिश्रा, मिथलेश सिंह, विनय सिंह बीजेपी नेता, मनोज सिंह व विभागीय अधिकारीओ पुष्प भेट कर स्वागत किया। जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया फिर मंच पर रवाना हुए।

कोई टिप्पणी नहीं