Breaking News

आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र,सभी मुद्दों पर चर्चा करेगी सरकार


  • आज से शुरू हो रहा है  संसद का शीतकालीन सत्र।

  • इस बार के संसदीय सत्र में आर्थिक मंदी और बढ़ती बेरोजगारी के साथ साथ कई मुद्दों पर चर्चा होने की आशंका है। 

  • विपक्षी दलों की कोशिश है कि सरकार को जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरा जाए



आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। जहां एक तरफ सत्ताधारी बीजेपी पिछले सत्र की तरह इस बार भी अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्षी दलों की कोशिश है कि सरकार को जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरा जाए।यह संसद का 250वां सत्र है। इसी सत्र के समय 26 नवंबर को हमारे संविधान को 70 वर्ष हो जायेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान देश की एकता, अखंडता और विविधता को समेटे हुए है। बीते दिनों सभी दल के नेताओं से मिलने का मौका मिला है, जैसे पिछली बार सभी दलों के सहयोग के कारण चला था, ऐसा ही इस बार भी होने की उम्मीद है।


इस सत्र में मोदी सरकार की विवादित नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराना प्रमुख एजेंडा होगा। इस दौरान विपक्षी दल कई ऐसे मुद्दे उठा सकते हैं जिससे शीतकालीन सत्र शुरुआत से ही 'गरम' हो सकता है। सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस की सबसे बड़ी कोशिश राज्यसभा में विपक्षी एकता बनाए रखना है।


 


कोई टिप्पणी नहीं