Breaking News

विशेष है इस बार की नवरात्रि -रखे व्रत होगी मनोकामना पूर्ण

नवरात्रि में नौ दिन भी व्रत रख सकते हैं और दो दिन भी जो लोग नौ दिन व्रत रखेंगे वो लोग दशमी को पारायण करेंगे।


इस बार यह नवरात्रि 29 सितम्बर से शुरू होगी और इसका समापन दशहरे के साथ 08 अक्टूबर को होगा.


यह आश्विन शुक्ल पक्ष की शारदीय नवरात्रि है. इसे शक्ति प्राप्त करने की नवरात्रि भी कहा जाता है. इस बार यह नवरात्रि 29 सितम्बर से शुरू होगी और इसका समापन दशहरे के साथ 08 अक्टूबर को होगा. इस बार की नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी।  परन्तु माता दुर्गा की विदाई घोड़े पर होगी। 


नवरात्रि में व्रत का विधान क्या होगा?


नवरात्रि में नौ दिन भी व्रत रख सकते हैं और दो दिन भी, जो लोग नौ दिन व्रत रखेंगे वो लोग दशमी को पारायण करेंगे,जो लोग प्रतिपदा और अष्टमी को व्रत रक्खेंगे वो लोग नवमी को पारायण करेंगेव्रत के दौरान जल और फल का सेवन करें,ज्यादा तला भुना और गरिष्ठ आहार ग्रहण न करें। 



फोटो :साभार 


नवरात्रि में विशेष कामनाओं के लिए कैसे पूजा करें?


-अच्छी पत्नी प्राप्ति और शीघ्र विवाह के लिए


-दुर्गा सप्तशती की पुस्तक में से नित्य 'अर्गला- स्तोत्र' का एक पाठ करने से सुलक्षणा पत्नी की प्राप्ति संभव हो जाती है


 धन प्राप्ति के लिए


- जिस भी घर में नवरात्रि को श्री सूक्त का पाठ प्रतिदिन होता है उस घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आता है


- नवरात्रि में देवी को पान के पत्ते में रखकर गुलाब की पंखुडियां अर्पित करने से भी स्थाई धन का लाभ होता है


जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए


- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और कपूर तथा लौंग से आरती करें


- नित्य पूजा में मां दुर्गा को शहद एवं इत्र अर्पित करें- नवरात्रि में प्रातः राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से भी जीवन की बाधाएं दूर होती हैं


कोई टिप्पणी नहीं