महिला सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कार्य महिला बन्नू बिरादरी द्वारा
महिला बन्नू बिरादरी समिति ने अपना सातवां वार्षिक मेला नरूला कन्वेंशन जी टी रोड़ में आयोजित किया।पिछले 6 वर्षो से लगातार समिति इस कार्य में लगी है। इस बार भी चालीस महिला स्टाल लगाए गए जिसमे हस्तनिर्मित घरेलु उपयोग की वस्तुए और दीपावली में उपयोगी उत्पाद आदि के स्टॉल लगाए।
मेले में दिव्यांक भाटिया जो की पेशे से सैफ है ने नेचुरल और healthy गिफ्ट हैंपर का स्टॉल लगाया जिसमे बेकरी और eggless उत्पाद मौजूद थे।
विडिओ अध्यक्षा गीता भाटिया
यहाँ लगा दिव्यांग डेवलोपमेन्ट सोसाइटी ने जो की दिव्यांग बच्चो के लिए कार्य करती है उनके हस्त निर्मित सजावटी सामान का स्टाल लगाया गया। सचिव मनप्रीति भाटिया ने बताया की 52 दिव्यांग बच्चो को सोसाइटी निशुल्क शिक्षा देती है।
फोटो:स्टॉल
अपर्णा शुक्ला द्वारा नेचरल आयल से नेगेटिविटी हटाने और समृद्धि के लिए लोगो अपने लगाए स्टॉल में आकर्षित किया।
इस मेले का शुभारंभ विनीता मल्होत्रा प्रधानाचार्य शीलिंग हाउस स्कूल ने किया।
महिला बन्नू बिरादरी समिति की अध्यक्षा गीता भाटिया ने बताया की इस मेले से होने वाले मुनाफे की राशि का एक भाग सामाजिक सरोकार के तहत समर्पित किया जाता है। सचिव दीपा अनिल भाटिया ,पूनम राजीव भाटिया ,रीता भाटिया ,अर्चना भाटिया और समिति के सभी सदस्य मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं