देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में कर दिखाया करिश्मा
महारष्ट्र की राजनीती का चमत्कारिक चुनावी रुझान देखने को मिला। पांच दशक बाद इतिहास फिर से अपने आप को दोहरा रहा है। चुनावी रुझानों से यह तय लग रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इससे पहले 1972 में ऐसा हुआ था जब तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे थे।
फोटो :साभार
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में लौटना तो दूर अपना पांच साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सका था। लेकिन,फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति में पांच दशकों से चली आ रही इस परंपरा को तोड़ दिया है।आज की सच्चाई ये है कि अपनी विकासवादी छवि के चलते उन्होंने प्रदेश की राजनीति में अपना कद इतना ऊंचा कर लिया है, जितना अभी तक वहां बालासाहेब ठाकरे और शरद पवार के अलावा कोई नहीं बना पाया है। इसबार का चुनाव सत्ताधारी गठबंधन ने वहां पूरी तरह से उन्हीं के चेहरे पर लड़ा और भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं