Breaking News

टेनिस स्टार राफेल नडाल US Open के फाइनल में पहुंचे,रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा सामना


स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल 


स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल साल के चौथे और आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को मात देकर पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने मातेओ बेरितिनी को सेमीफाइनल में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हरा दिया।


राफेल नडाल 19 साल के अपने करियर में पांचवीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।फाइनल में उनका मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा।33 वर्षीय राफेल नडाल ने अब तक 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।अगर नडाल रविवार को फाइनल मुकाबला जीत लेते हैं, तो उनके नाम 19 ग्रैंडस्लैम हो जाएंगे।


मेदवेदेव अपने करियर में पहली बार 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी बने मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया. दिमित्रोव ने ही क्वार्टरफाइनल में फेडरर को हराया था.


कोई टिप्पणी नहीं