Breaking News

प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिये गेस्ट हाउस संचालकों से मंत्रणा

जालौन (उरई)।


दो अक्टूबर से प्लास्टिक पूर्णतः बंद कर दी जाएगी। इसलिए दो अक्टूबर के बाद कोई भी गेस्ट हाउस संचालक अपने गेस्ट हाउस में शादी अथवा पार्टी आदि में प्लास्टिक के दौने, पत्तल, गिलास आदि का प्रयोग न करने दें। यह निर्देश अधिशाषी अधिकारी ने नगर पालिका सभागार में गेस्ट हाउस संचालकों के साथ बैठक के दौरान दिए। 



फोटो:प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाते अधिकारी


नगर पालिका सभागार में गेस्ट हाउस संचालकों के साथ ईओ डीडी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गेस्ट हाउस संचालकों को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप दो अक्टूबर से प्लास्टिक पर पूर्णरूप से पाबंदी लगा दी गई है। प्रधानमंत्री की मंशा का नगर में भी पूर्णरूप से पालन कराया जाएगा।


इसके लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे। उन्होंने गेस्ट हाउस संचालकों से कहा कि दो अक्टूबर के बाद किसी भी शादी समारोह अथवा पार्टी आदि में प्लास्टिक के दौना, पत्तल, गिलास आदि का प्रयोग कतई न होने दें।


यदि किसी गेस्ट हाउस में ऐसा होता हुआ मिलता है कार्रवाई होना तय है। इसके अलावा एसबी प्रभारी रविंदर सलूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्वच्छता के प्रति चलाई जा रही मुहिम में सही को मिलकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस में शादी विवाह आदि के बाद खाना आदि बच जाता है तो उसे इधर, उधर न फेंककर नगर पालिका में सूचना देकर उसे निर्धारित स्थान पर फिंकवा दें। ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।


नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। तभी नगर स्वच्छ बनेगा। इस मौके पर सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, एलआई चंदन सिंह यादव, कमलेश आदि सहित गेस्ट हाउस संचालक मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं