Breaking News

एक जिला एक उत्पाद मे चयनित कालपी का हाथ कागज उद्योग जल्द करेगा विकास :पी.सी पाठक


  • जिला नावार्ड, केयर बोर्ड, एमएसएमई, जिला खादी वोर्ड आदि अधिकारियों के बीच उद्यमियों ने रखे अपने सुझाव। 

  • नावार्ड अधिकारी माह में दो दिन कालपी के हाथ कागज उद्यमियों के बीच करेगें बैठक। 


कालपी (जालौन)।


उद्यम समागम के अंतिम दिन विजय श्री पार्टी लाज में कालपी के हाथ कागज उद्योग की प्रर्दशनी व गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें हाथ कागज उद्योग का विकास कैसे हो उद्यमियों तथा एमएसएमई विकास संस्थान, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जालौन के बीच चर्चा हुई तथा मौजूद उद्यमियों ने अपने - अपने सुझाव प्रकट किये।



जिला ग्रामोद्योग जालौन के उपायुक्त पी.सी पाठक ने मौजूद उद्यमियों को गोष्ठी को सेबोधित करते हुये बताया कि उ0प्र0 सरकार के एक जिला एक उत्पाद में चयनित कालपी का हाथ कागज उद्योग को जिला नावार्ड, केयर बोर्ड, एमएसएमई, जिला खादी वोर्ड आदि अधिकारियों के सहयोग से जल्द ही तेजी से विकास करेगा।


इसी बीच हाथ कागज उद्यमियों द्वारा भी सुझाव रखे गये तथा जिला नावार्ड अधिकारी प्रेम प्रकाश से उ0प्र0 हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष पं नरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपना सुझाव रखते हुये कहा कि नावार्ड के अधिकारी अगर सप्ताह में एक दिन उद्यमियों के बीच बैठकर मीटिंग करले तो बैंकर्स जरुर सहयोग करेगा। जिस जिला नावार्ड अधिकारी ने गोष्ठी में कहा कि मै पंद्रह दिन में एक बैठक करेगें।


इसी प्रकार केयर वोर्ड अधिकारी रज्जन तिवारी, एमएसएमई उप निदेशक बेल्ला दुरुई, जिला खादी वोर्ड अधिकारी आर.डी वर्मा, जिला एनआरएलएम अधिकारी धमेन्द्र जैन व एमएसएमई विकास अधिकारी के.पी शील आदि ने अपने - अपने विभाग की योजनाओं का बखान किया तथा उसके लाभ गिनाकर उद्यमियों का दिल जीतने का कार्य किया इस मौके पर आर.पी संख्यवार, पी.सी, रजत गौतम, रंजीत सिंह, निर्दोष कुमार सहित अधिकांश उद्यमी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं