चिकेन और दूध एक ही आउटलेट पर -सरकार ने शुरू की योजना
मध्य प्रदेश में एक ही दुकान में चिकन और दूध बेचने की योजना शुरू की राज्य सरकार ने।
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने पूरे राज्य में मुर्गा, अंडा और दूध को एक साथ एक ही दुकान पर बेचने की योजना शुरू की है। ऐसी ही एक आउटलेट हाल ही में भोपाल में शुरू किया गया है। दुकान खुलने के बाद राज्य सरकार में मंत्री लखन सिंह का कहना था कि इस दुकान से लोगों को अच्छी गुणवत्ता का अंडा और दूध एक साथ मिलेगा।
फोटो :साभार
मंत्री लखन सिंह ने कहा कि कड़कनाथ मुर्गे को चिकन पार्लर में बेचा जा रह है। ये केवल झाबुआ और अलीराजपुर में उपलब्ध है। कमलनाथ सरकार के मंत्री ने कहा कि दोनों पार्लर को साथ में इसलिए बनाया गया है ताकि एक ही जगह पर लोगों को दोनों चीजे मिल सकें।
भोपाल में खोले गए पार्लर में मशहूर कड़कनाथ का चिकन और अंडे बेचे जा रहे हैं।
उधर बीजेपी इस योजना का विरोध कर रही है बीजेपी का कहना इससे लोगो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचेगी इसका विरोध किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं