Breaking News

बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले हिन्दू पुरुषो पर भी होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक देकर छोड़ी गयी महिलाओं के एक कार्यक्रम मैं शिरकत की। उन्होंने कहा की गलत तरीके से छोड़ी हुई महिलाओ को सरकार आर्थिक मदद देगी। जो की 6000 रुपये सालाना होगी। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम मैं योगी आदित्यनाथ ने कह उनकी सरकार सभी धर्मो की महिलाओ के हित के लिए कार्य करेगी। उन्होंने बिना तलाक दूसरी शादी करने वाले हिन्दु पुरुषों पर भी कार्रवाई की बात कही।




फोटो:साभार

तीन तलाक जैसी कुप्रथा को प्रधानमत्री ने जो कदम उठाया वो सराहनीय है योगी ने कहा  सभी को सम्मान के साथ  जीने का अधिकार है। आदित्यनाथ ने कहा, यूपी में पिछले एक साल में 273 मामले तीन तलाक के आए, सभी  में पुलिस ने कार्रवाई की. है।सरकार तीन तलाक पीड़ितों का केस लड़ेगी। बीमा योजनाओं का लाभ भी तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को दिया जाएगा।

तलाक पीड़ित हिंदू महिलाओ को भी सरकार न्याय दिलाएगी। उन पुरुषो पर भी कार्यवाही की जाएगी जो बिना तलाक दूसरी महिलाओ के साथ रह रहे है। ऐसे पुरुषो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं