Breaking News

गेल विंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर

भारत-वेस्टइंडीज पहला मैच बारिश के कारण रद्द,



  • क्रिस गेल ने 296 वनडे खेले, ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा

  • बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच 2 साल बाद कोई मैच रद्द हुआ

  • सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त (रविवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा


भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला वनडे बारिश के कारण 13 ओवर के बाद  रोक दिया गया था। तब विंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए थे। दोनों टीमों के बीच 2 साल बाद कोई मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। पिछली बार 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ऐसा हुआ था। तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त (रविवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।


भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। क्रिस गेल 31 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। गेल देश के लिए सबसे ज्यादा 296 वनडे खेलने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इविन लुईस 36 गेंद पर 40 रन और शाई होप 11 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे।


 


कोई टिप्पणी नहीं