Breaking News

सुशांत सिंह राजपूत केस:रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार ,NCB ने किया गिरफ्तार

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत में मामले में जांच कर रही एनसीबी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार कर लिया है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप थे जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।



फोटो साभार 


अरेस्ट मेमो तैयार हो जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। अभी कागजी कार्रवाई चल रही है और इसके बाद रिया का मेडिकल और कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एनसीबी ने इसे पहले रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व मैनेजर सैमुअल मिरिंडा को गिरफ्तार किया था।


एनसीबी ने रिया को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की। करीब 8 घंटे की पूछताछ में रिया ने खुद ड्रग्स लेने की बात कबूल नहीं की। हालांकि, ड्रिंक करने और स्मोकिंग की बात मानी। रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत से पूछताछ करने के बाद एनसीबी की टीम सुशांत के स्टाफ नीरज और केशव से भी पूछताछ करेगी। एनसीबी ने पूछताछ के लिए नीरज और केशव को समन भेज दिया है। एनसीबी की टीम रिया, शौविक, सैमुअल और दीपेश के बयानों को कन्फर्म करना चाहती है। नीरज और केशव हर समय सुशांत के घर में मौजूद रहते थे।



कोई टिप्पणी नहीं