Breaking News

आज शिवराज सरकार के 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। मध्य प्रदेश की राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में कुल 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।



मध्य प्रदेश की राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में कुल 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।28 मंत्रियों के साथ शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल पूरा हो गया। समें 20 कैबिनेट मंत्री और 8 को राज्यमंत्री बनाया गया है।अब पिछले पांच मंत्रियों को मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल 33 मंत्री हो गए हैं। इनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, यशोधरा राजे सिंधिया समेत कई बड़े नेता शामिल रहे।


मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम शिवराज ने मंत्रियों की बैठक ली और सभी को बधाई दी। सीएम ने कहा कि ना मैं चैन से बैठूंगा और ना ही मंत्रियों को चैन से बैठने दूंगा। हमें लगातार काम करना है। उन्होंने सभी को हिदायत दी कि कोरोना काल में स्वागत और भीड़ से बचें। सभी की निगाहें इस पर है कि किसे कौन सा विभाग मिलता है।  


 


कोई टिप्पणी नहीं