Breaking News

करोना कहर -प्रियंका गाँधी ने मदद को उतारे "कांग्रेस के सिपाही "

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में गरीब और मजदूरों वर्ग को खाने-पीने की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपनी-अपनी तरफ से कदम उठा रही हैं, लेकिन लेकिन राजनीतिक दल भी पीछे नहीं हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पार्टी कार्यकर्ताओं की फौरन एक रेस्पॉन्स टीम बनाने का निर्देश दिया है, जो प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम करेंगे। प्रियंका ने वॉलंटियर की इस टीम का नाम 'कांग्रेस सिपाही' रखा है।



फोटो साभार इंडिया टुडे 


प्रियंका गांधी ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते कोई भी भूखा-प्यासा ना सोए इसके लिए कांग्रेस सिपाही नाम से एक टीम बनाने का निर्देश दिया है। पीसीसी के समस्त पदाधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र के जिला व शहर अध्यक्ष के मार्फत जिला और शहर की एक ज्वाइंट त्वरित रेस्पॉन्स टीम का गठन करेंगे। हर जिले में एक टीम बनाई गई है। ये स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 'कांग्रेस सिपाही' लोगों की मदद करेंगे। हम अपने सभी वॉलंटियर के ड्यूटी पास बनवाने का भी काम करेंगे ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।


अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, प्रियंका गांधी के निर्देश पर 5-5 किलो के छोटे-छोटे फूड पैकेट (आटा, चावल, डाल, नमक व साबुन) बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम शुरू कर रहे हैं। प्रदेश के सभी जिले और शहर कमेटियों में फूड पैकेट की व्यवस्था हो गई है, जो स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच वितरित करेंगे ताकि कोई भूखा न सोए।



कोई टिप्पणी नहीं