पर्यावरण व प्रदूषण पर कार्यशाला का आयोजन
जौनपुर - जलालपुर -क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेंव पुरेंव में बुद्धवार को जिला विज्ञान क्लब जौनपुर के संयोजन में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ जीवन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जौनपुर - जलालपुर -क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेंव पुरेंव में बुद्धवार को जिला विज्ञान क्लब जौनपुर के संयोजन में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ जीवन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ. जयसिंह ने कहा कि पर्यावरण व प्रदूषण बड़ी समस्या है। इस समस्या के प्रति हम सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में न तो शुद्ध हवा मिलेगा न तो पानी तथा अन्य कोई खाद्य पदार्थ भी शुद्ध रूप में नहीं मिलेगा।इस लिए बच्चो को इस विषय पर गम्भीरता से सोचना चाइये और अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास करना चाहिये तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
विज्ञान क्लब के समन्वयक विपिनेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य व जन जागरूकता पर प्रकाश डाला। प्रबंधक इंदु प्रकाश सिंह पमपम ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगो कोअपने आस−पास का पर्यावरण बचाने और स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा।हमारा पानी प्रदूषित नहीं हो, वायु शुद्ध रहे, अधिक से अधिक पेड़ लगायें, नदियों को प्रदूषित होने से रोकें, वर्षा जल के समुचित संरक्षण के उपाय हों, जंगल कटने से बचें तथा हम स्वयं भी अच्छे पर्यावरण का निर्माण करें एवं भावी पीढ़ी को भी इसके प्रति सचेत करे।
इससे पूर्व पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में नवीन प्रजापति,पोस्टर प्रतियोगिता में उजाला पटेल, भाषण प्रतियोगिता में उमा सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।संचालन पारसनाथ सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ अरुण कुमार कनौजिया,डॉ दिनेश कुमार शर्मा,राजबहादुर,मनोज सिंह,सरोज सिंह,वीरेंद्र सिंह,अशोक यादव समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं