Breaking News

रामपुर में नशीला पदार्थ सुंघा कर शादी के लिए रखें तीन लाख की चोरी।

मड़ियाहूँ  रामपुर थाने के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर स्थित रेखा देवी पत्नी दिनेश के घर में घुसकर लगभग तीन लाख की नगदी व जेवर चुरा ले जाने का समाचार प्रकाश में आया है। 



मड़ियाहूँ  रामपुर थाने के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर स्थित रेखा देवी पत्नी दिनेश के घर में घुसकर लगभग तीन लाख की नगदी व जेवर चुरा ले जाने का समाचार प्रकाश में आया है।सुत्रो के जानकारी अनुसार रेखा देवी ने बताया है कि मेरी लड़की ज्योति की शादी 1 दिसंबर को पड़ी है।


बीती रात में रेखा देवी घर में सोई थी सायकॉल से ही घर में घुस कर बैठा चोर कोई नशीली पदार्थ सुंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई।और 2.50 लाख शादी हेतु रखा नगद ,रुपया व कान का झुमका ,कनफुल, व घड़ी चोर चुरा कर फरार हो गया।भोर में होश आया तो देखा कि चोर सारा सामान ले कर चंपत हो गया है।घटना की जानकारी नजदीकी थाने पुलिस को दे दिया गया है रेखा के पति 20 वर्ष से गायब है पुत्री ज्योति की 1 दिसंबर को शादी है।


कोई टिप्पणी नहीं